37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

सरेंडर से पहले केजरीवाल ने दिया ऐसा बयान कि बढ़ गई हलचल !

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज तिहाड़ में सरेंडर (surrender) करने पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं को ईवीएम (EVM) का पूरा खेल समझाया।

यह भी पढ़ें-सरेंडर से पहले CM केजरीवाल ने की भावुक अपील, कही ये बात…

उन्होंने (Arvind Kejriwal) बताया कि अगर आपके कैंडिडेट (candidate) हार भी रहे हों तो आपको वहां से उठ के नहीं जाना है बल्कि आपको आखिर तक रुके रहना है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि गिनती से पहले फर्जी एग्जिट पोल (exit polls) कराने की क्या जल्दी थी? यह समझने की जरूरत है। मुझे भी समझ नहीं आया था। कई सारे लोगों के मन भी बहुत सारी बातें चल रही है। एक थ्योरी यह चल रही है कि इन्होंने मशीनों (machines) का घोटाला कर दिया।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मैंने संदीप पाठक को भी बोला है और इंडिया गठबंधन (India Alliance) के नेताओं को भी बोलना चाहता हूं कि अपने-अपने काउंटिंग एजेंट को बोल दो कि पूरी तरह से सतर्क रहे। आखिर तक अगर हार भी रहे हैं, तब भी उठ के न आए। कई बार एक या दो राउंड में हारने के बाद उठ के चले जाते हैं। उठ के नहीं जाना।

सीएम (Arvind Kejriwal) ने कहा कि एक दूसरी थ्योरी यह चल रही है कि इनके लोगों ने शेयर मार्केट में खूब पैसा लगा रखा है। उसे बचाना है। कल जब पैसा बना तो उसे बेचकर निकल जाएं। एक थ्योरी यह चल रही है कि भाजपा अधिकारियों पर दबाव बनाना चाहती है ताकि उनके गलत काम करवा सकें। उन्होंने कहा कि एक थ्योरी यह भी चल रही है कि अगर एग्जिट पोल में ही कम सीटें आ गईं तो आरएसएस में इन दोनों (PM Modi और Amit Shah) के खिलाफ बगावत हो जाएगा। 4 तारीख तक ये इंतजार भी नहीं करते। इसलिए अपने को चौकन्ना रहना है। ये लोग एग्जिट पोल (exit polls) के जरिए माइंड गेम खेल रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #exitpolls #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button