30.7 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने की हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना

लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लखनऊ से आज नामांकन (nomination) दाखिल करने वाले हैं। नामांकन (nomination) से पहले वह लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के नामांकन को लेकर कल से ही जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।

यह भी पढ़ें-चौथे चरण के नामांकन की नोटिफिकेशन जारी, जानें महत्वपूर्ण तारीखें

अब से थोड़ी देर में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) नामांकन दाखिल करेंगे। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वह सीधे हजरतगंज पहुंचे। वहां भाजपा मुख्यालय (BJP headquarters) से रोड शो के साथ वह कलेक्ट्रेट तक जायेंगे और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। सोमवार सुबह से ही पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। ढोल नगाड़े के साथ लोग जुलूस में शामिल होने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।

नामांकन से पहले राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए। जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट (Collectorate) पहुचेंगे और नामांकन (nomination) करेंगे। इस दौरान मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर भी मौजूद रहेंगे और अपना नामांकन (nomination) दाखिल करेंगे।

उधर अमेठी से स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी आज ही नामांकन (nomination) दाखिल करने वाली हैं। स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वह 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में अपना नामांकन (nomination) दाखिल करेंगी। मैं अमेठी के सभी परिवारजनों से अनुरोध करती हूं कि आप अपने परिवार के साथ आएं और मुझे अपना आशीर्वाद और प्यार दें।

Tag: #nextindiatimes #nomination #RajnathSingh

RELATED ARTICLE

close button