31 C
Lucknow
Sunday, May 4, 2025

‘टाइटैनिक’ बनाने से पहले 33 बार समुद्र के नीचे मलबा देखने गए थे निर्देशक

एंटरटेनमेंट डेस्क। टाइटैनिक 1997 में प्रदर्शित एक अमेरिकी रोमांटिक साहसिक फिल्म है, जो आरएमएस टाइटैनिक (Titanic) के डूबने पर केंद्रित है। टाइटैनिक फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) ने फिल्म बनाने से पहले टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए 33 बार गोता लगाया था। उन्होंने स्वयं एक पनडुब्बी (submarine) बनाई थी और उसका उपयोग किया था। उन्होंने समुद्र की गहराईयों का दौरा किया और मलबे को करीब से देखा।

यह भी पढ़ें-दादा ने 5 अरब की संपत्ति से किया बेदखल, अब करोड़ों की मालकिन हैं पेरिस हिल्टन

जेम्स कैमरून (James Cameron) ने टाइटैनिक (Titanic) फिल्म बनाने से पहले टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए कई बार समुद्र में गोता लगाया था। उन्होंने एक पनडुब्बी (submarine) बनाई थी और उसका उपयोग मलबे को देखने के लिए किया था। उन्होंने 33 बार मलबे को देखा था। कैमरून अपने फिल्म निर्माण और समुद्री अन्वेषण को एक दूसरे से जुड़ा हुआ मानते हैं। उनका मानना है कि कहानी कहने की कला ही इसका मुख्य उद्देश्य है।

बता दें फिल्म (film) में कई असल घटनाएं भी दिखाई गई थी और कई सीन भी क्रिएट भी किए गए। सिर्फ जहाज को डूबता हुआ दिखाने के लिए मेकर्स ने एक सीन में 1 करोड़ लीटर पानी का इस्तेमाल किया था, वहीं दूसरे सीन्स में लाखों लीटर पानी लगा था। इस फिल्म को बनाने में 200 मिलियन डॉलर, यानी 1250 करोड़ का खर्च आया। फिल्म (Titanic) के हर एक मिनट के सीन में 8 करोड़ रुपये खर्च हुए, जिससे डायरेक्टर और डिस्ट्रीब्यूटर के बीच अनबन भी हुई।

जेम्स कैमरून जब फिल्म का आइडिया लेकर 20 सेंचुरी फॉक्स स्टूडियो के पास गए, तो पहले वो ट्रेजडी पर लव स्टोरी जोड़ने वाली बात नहीं समझे लेकिन बाद में जेम्स उन्हें मनाने में कामयाब हो गए। इसके बाद जेम्स कैमरून ने स्टूडियो से अंटार्कटिक ओशन में डूबे असली टाइटैनिक (Titanic) के फुटेज इकट्ठा करने के लिए पैसे मांगे। जितने रुपये वो नकली टाइटैनिक का रैक बनाने में खर्च करते, उसमें 30 प्रतिशत बढ़ाकर असल टाइटैनिक के फुटेज निकालने के लिए बजट बना। 1995 में जेम्स 12,500 फीट गहराई में 12 बार सबमरीन के सहारे फुटेज लेने के लिए गए। जहां एक गलती से किसी की जान भी जा सकती थी। काफी परेशानियों के बाद भी जेम्स असली टाइटैनिक की फुटेज लाने में कामयाब हो गए और उसे फिल्म में भी दिखाया गया। फिल्म को और बेहतरीन बनाने के लिए जेम्स ने छह महीनों तक इस घटना में बचे लोगों पर रिसर्च किया था।

Tag: #nextindiatimes #Titanic #JamesCameron

RELATED ARTICLE

close button