25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

चुनाव से पहले शुरू हो गया ‘खेला’, दिल्ली में 3 करोड़ कैश के साथ तीन अरेस्ट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने दिल्ली कैंट इलाके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक ये पैसा शाहदरा के एक स्क्रैप डीलर का है। ताजा जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए तीनों आरोपी इसी स्क्रेप डीलर के लिए काम करते हैं। पुलिस ने इनके पास से 3 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में ‘आप’ कार्यालय किया गया सील, चुनाव आयोग पहुंचा मामला

माना जा रहा है कि तीनों आरोपी ये नकदी गुरुग्राम से लेकर आए थे और दिल्ली के करोल बाग में किसी शख्स को इसको डिलीवर करना था। पुलिस (Delhi Police) ने फिलहाल तीनों आरोपियों को इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया है। इस मामले में अब आयकर विभाग जांच करेगा कि आखिरकार आरोपी नकदी कहां से लाए थे और इसे किसे देना था। साथ ही आयकर विभाग (Tax Department) इसकी भी जांच कर रहा है कि इस नकदी का इस्तेमाल कहीं चुनाव में तो नहीं किया जाना था।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि दिल्ली कैंट थाना के बीट स्टाफ ने चार लोगों को उनके दोपहिया वाहनों और दो काले बैगों के साथ झरेरा फ्लाईओवर, एनएच-48 से पकड़ा गया। उनके कब्जे से तीन करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है। प्रारंभिक तौर पर हवाला का पैसा होने का संदेह है, लेकिन जांच (investigation) शुरू कर दी गई है। पकड़े गए लोगों में मोहम्मद शोमीन, जिशान, दानिश और संतोष शामिल हैं।

पूछताछ करने पर इन्होंने बरामद रकम को किसी मो. वकील मलिक का हवाला (hawala) का पैसा बताया, जो शाहदरा में स्क्रैप डीलर के रूप में काम करता है। चुनाव आयोग (Election Commission) के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों, चुनाव फ्लाइंग स्क्वाड टीम, दिल्ली कैंट और आयकर अधिकारियों को दे दी गई। पकड़े गए लोगों और उनके फोन को उपरोक्त अधिकारियों को सौंप दिया गया।

Tag: #nextindiatimes #DelhiPolice #ElectionCommission #cash

RELATED ARTICLE

close button