मुंबई। करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस (actresses) में से एक है। वह अब भले पर्दे पर बहुत कम नजर आती हों, लेकिन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। साथ ही बॉलीवुड (Bollywood) के कई बड़े कलाकारों के साथ काम भी किया है। करिश्मा कपूर 25 जून को 50 साल की होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही ‘मुंज्या’, इन बड़ी फिल्मों को दे दी मात
गौरतलब है कि करिश्मा (Karisma Kapoor) एक्टिंग करने से लेकर फोटोशूट करनाते तक में कोई परहेज नहीं करती हैं। करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) इन दिनों अपने नए कवर (cover page) फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। लंबे समय बाद दिग्गज एक्ट्रेस ने यह फोटोशूट (photoshoot) करवाया है। इस फोटोशूट (photoshoot) में करिश्मा कपूर फैशन मैगजीन ग्राजिया के जून एडिशन के लिए करवाया है।
मैगजीन के कवर पेज (cover page) पर नजर आईं करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) बिल्कुल अलग दिख रही हैं। कवर पेज (cover page) पर वह एक बेज ट्रेंच कोट और मैचिंग प्लीटेड पैंट के साथ एक पेस्टल ब्लू टॉप पहने हुए दिखाई दे रही हैं। ज्यादातर तस्वीरों में करिश्मा कपूर एक ब्लू टैंक टॉप, ब्लू को-ऑर्ड शर्ट और शॉर्ट्स सेट और कुछ लोफर्स में दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर का यह फोटोशूट (photoshoot) तेजी से वायरल हो रहा है।

एक्ट्रेस (Karisma Kapoor) के फैंस फोटोशूट (photoshoot) को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बात करें करिश्मा कपूर के वर्कफ्रंट की तो करिश्मा (Karisma Kapoor) को आखिरी बार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) की मर्डर मिस्ट्री फिल्म मर्डर मुबारक में देखा गया था। इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की अगली फिल्म का नाम ब्राउन होगी। इस फिल्म का हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था।
Tag: #nextindiatimes #KarismaKapoor #photoshoot