20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

दिवाली से पहले PM मोदी ने दिया बुजुर्गों को ये बड़ा तोहफा, मिलेंगे ये लाभ

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 को देश के लाखों 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को दिवाली (Diwali) का तोहफा दिया है। आज धनतेरस (Dhanteras) के साथ ही आयुर्वेद दिवस भी है। इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने 70 साल से ज्यादा आयु वाले नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Yojana) शुरू की।

यह भी पढ़ें-‘रुको, सोचो और…’, डिजिटल अरेस्ट को लेकर PM Modi ने किया सावधान

अभी तक आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) में 70 साल से ज्यादा आयु वाले बुजुर्ग शामिल नहीं थे। इस योजना का लाभ सभी वृद्धजन को मिलेगा, चाहें वह गरीब, मध्यम वर्गीय या फि अमीर हो सभी आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) के लिए पात्र माने जाएंगे। PMJAY में 29,000 से ज्यादा लिस्‍टेड अस्‍पताल (hospitals) में 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं। देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह योजना लागू है। केवल दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के निवासी को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है।

आयुष्‍मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लाभार्थी कई बीमारियों का फ्री में इलाज करवा सकते हैं। आयुष्‍मान भारत योजना (Ayushman Yojana) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कैंसर, हार्ट डिजीज, किडनी से जुड़ी बीमारियां, कोरोना, मोतियाबिंद, डेंगू (dengue), चिकुनगुनिया, मलेरिया, घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण आदि जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज फ्री में होता है।

इन सभी बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पतालों (government hospitals) में फ्री में हो सकता है। आज पीएम मोदी यू-विन पोर्टल (U-WIN portal) शुरू किया। इस पोर्टल (U-WIN portal) में टीकाकरण की इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री की जाएगी। इस पोर्टल में गर्भवती महिलाओं और बच्चों की वैक्सीन की रजिस्ट्री की जाएगी ताकि डिजिटल रिकॉर्ड रखा जा सके।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #Diwali #AyushmanYojana

RELATED ARTICLE

close button