एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) को फिल्म ‘धुरंधर’ में देखा जा रहा है। इस मूवी में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत की भूमिका निभाई है। फिल्म में अक्षय खन्ना की एक्टिंग दमदार है। कभी लीड रोल के तौर पर फिल्में करने वाले अक्षय खन्ना आज बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे कलाकार हैं, जो विलेन की भूमिका में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें-ये है Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, नेटवर्थ में कैटरीना भी पीछे
आपको ये जानकार हैरानी होगी अक्षय खन्ना ने फिल्मों में विलेन बनना हाल फिलहाल शुरू नहीं किया है। बल्कि वह साल 2002 में आई मूवी हमराज में नेगेटिव रोल प्ले कर चुके हैं। बॉबी देओल और अमीषा पटेल की लव ट्रायंगल वाली इस मूवी में उन्होंने करण मल्होत्रा का किरदार अदा किया था।
2006 में आई फिल्म रेस में अक्षय खन्ना खलनायक अवतार देखने को मिला था। सैफ अली खान स्टारर इस मूवी में अक्षय ने राजीव सिंह का कैरेक्टर प्ले किया था। रेस में अपने दमदार अभिनय के लिए अक्षय की खूब तारीफ हुई थी।

जॉन अब्राहम और वरुण धवन स्टारर मूवी ढिशूम में अक्षय खन्ना ने विलेन वाघा का भूमिका निभाई थी। इस मूवी में उनकी एक्टिंग की काफी प्रशंसा की थी और अपने कैरेक्टर के दम पर वह जॉन और वरुण पर भारी पड़े थे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘इत्तेफाक’ में भी अक्षय खन्ना का रोल नेगेटिव ही था। इस मूवी में उनकी एक्टिंग शानदार रही थी।
इस साल आई फिल्म छावा में अक्षय खन्ना ने मुगल शासक औरेंगजेब का किरदार अदा कर नेगेटिव रोल के स्तर को थोड़ा और ऊपर उठा दिया। फिल्म में विक्की कौशल की जमकर प्रशंसा हुई, वहीं दूसरी तरफ औरेंगजेब के खूंखार कैरेक्टर में अक्षय ने भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
Tag: #nextindiatimes #AkshayeKhanna #Dhurandhar




