43.3 C
Lucknow
Sunday, May 18, 2025

एक्ट्रेस बनने से पहले एयर होस्टेस थीं दीपिका कक्कड़, पायलट से हो गया था प्यार

मुंबई। दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस (actress) हैं जिन्हें खास तौर पर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर के किरदार से घर-घर में पहचान मिली थी। हाल ही में अपनी हेल्थ को लेकर एक बार फिर से वो चर्चा में हैं। एक्ट्रेस को लिवर ट्यूमर (liver tumor) हुआ है। दीपिका टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक्टिंग फील्ड से पहले दीपिका क्या काम करती थीं? उन्होंने अपनी पहली जॉब भी हेल्थ (health) प्रॉबलम्स की वजह से ही छोड़ी थी।

यह भी पढ़ें-टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर ट्यूमर, जानें क्या हैं इसके लक्षण

एक्ट्रेस (actress) टीवी के कई बड़े हिट सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। उन्हें टीवी की फेमस बहुओं में से एक माना जाता है। 6 अगस्त 1986 को जन्मी दीपिका ने अपनी पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से की थी। उन्होंने ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद जेट एयरवेज में एयर होस्टेस की जॉब भी की है। दीपिका (Deepika Kakkar) ने करीब तीन सालों तक एयर होस्टेस की नौकरी की, लेकिन आगे चलकर हेल्थ प्रॉबलम्स की वजह से उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी थी।

उन्होंने करीब 3 साल जेट एयरवेज (Jet Airways) में नौकरी की और इसी दौरान उन्हें पहले पति रोनक से प्यार हो गया। रोनक जेट एयरवेज में पायलट थे। हालांकि दीपिका (Deepika Kakkar) ने वो नौकरी ज्यादा समय तक नहीं की और एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया। दीपिका ने साल 2011 मे रौनक से शादी की थी और दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं चला और साल 2015 में वो अलग हो गए।

दीपिका (Deepika Kakkar) ने साल 2010 में टीवी सीरियल ‘भरे तेरे नैना देवी’ से टीवी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। इस शो में उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया था। साल 2011 में उन्होंने फेमस टीवी शो ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ में भी काम किया था। साल 2012 में दीपिका को ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में लीड रोल मिला। इसके बाद, एक्ट्रेस की किस्मत पलटी और उन्हें घर-घर में पहचान मिली। यह सीरियल उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। साल 2018 में उन्हें टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में देखा गया था।

Tag: #nextindiatimes #DeepikaKakkar #TVactress

RELATED ARTICLE

close button