37.8 C
Lucknow
Tuesday, April 15, 2025

बियर कैन या बोतल बंद बियर? जानें दोनों में क्या होता है बेहतर

डेस्क। दुनिया भर में शराब (alcohol) पीने के कई लोग शौकीन होते हैं। शराब के शौकीनों को केवल जाम छलकाने से मतलब होता है, चाहे वह वह खुशी का माहौल हो या दुखी का यह बस महफिल जमाने का मौका खोजते हैं। शराब को लेकर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग पसंद होती है। कई लोग व्हिस्की (whiskey) के शौकीन होते है तो कई लोग बीयर (beer), वोडका, वाइन आदि के।

यह भी पढ़ें-शराब के साथ कौनसा चखना कर देगा दोगुना मजा, जानें यहां

जैसे सर्दियों में ज्यादातर लोग रम पीते है, वैसे ही गर्मियों (summer) में ज्यादातर लोग बीयर पीते है लेकिन बीयर बोतल और कैन दोनों में आती है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि किसमें बीयर पीना बेहतर होता है? आइये आपको इस बारे में जानकारी देते हैं। बीयर पारंपरिक तौर पर सबसे ज्यादा बोतलों में ही पी जाती है। हालांकि कैन बीयर (beer in cans) की बिक्री बीते कुछ सालों में बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में बीयर बेचने वाली हर बड़ी ब्रांड कैन में बीयर जरुर बेचती है।

कैन:

दरअसल युवा कैन में बीयर (beer in cans) पीना ज्यादा पसंद करते है। कैन पूरी तरह सील रहती है, जिससे बियर ज्यादा लंबे समय तक फ्रेश रहती है। इसके अलावा यह ट्रैवल या आउटडोर पार्टीज़ के लिए बढ़िया होती है। एल्यूमीनियम कैन को आसानी से रिसायकल किया जा सकता है। कैन बियर जल्दी ठंडी हो जाती है। साथ ही कभी-कभी धातु का हल्का-सा स्वाद आ सकता है (हालांकि आजकल के कोटिंग्स से यह बहुत कम होता है)।

बियर बोतल:

बहुत से लोग कहते हैं कि बोतल में बियर (beer) का स्वाद ज्यादा अच्छा रहता है। बोतलें आमतौर पर फैंसी लगती हैं, खासकर ग्लास में परोसने के लिए। इसके लिए ग्रीन या ब्राउन ग्लास की बोतलें प्रयोग की जाती हैं जो कुछ हद तक प्रकाश से सुरक्षा देती है। हालाँकि बियर बोतलों को ट्रैवल या पिकनिक के लिए कैरी करना मुश्किल होता है। बोतल थोड़ी महंगी होती हैं; खासकर अगर आप बार या रेस्टोरेंट से ले रहे हों।

Tag: #nextindiatimes #beer #alcohol

RELATED ARTICLE

close button