25 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में Article 370 पर संग्राम, BJP विधायक को फेंका बाहर

Print Friendly, PDF & Email

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) विधानसभा सदन लगातार तीसरे दिन भी हंगामे भरा रहा। सोमवार को शुरू हुआ सदन अभी तक सुचारू रूप से नहीं चल पाया है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों और विधानसभा (Assembly) मार्शलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) विधानसभा का सत्र बाधित हो गया।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

बीजेपी (BJP) के एक विधायक को मार्शलों ने उठाकर बाहर फेंक दिया और झगड़ा और बढ़ गया। आखिरकार स्पीकर अब्दुल रहीम राथर को पूरे दिन के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। दरअसल भाजपा (BJP) विधायक ने सदन में नारेबाजी शुरू की और कहा कि राष्ट्रीय विरोधी झंडा नहीं चलेगा। वहीं, बीजेपी नेता सुनील शर्मा ने नारा दिया जो कश्मीर हमारा है वह सारे का सारा है जहां बलिदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर (Kashmir) हमारा है।

स्पीकर (speaker) ने कहा कि नारेबाजी कर रहे भाजपा (BJP) विधायकों की ना कोई बातचीत रिकॉर्ड की जाए ना उसको कहीं रिपोर्ट किया जाए। वहीं इंजीनियर रशीद के भाई और आवामी इतिहाद पार्टी के विधायक शेख खुर्शीद अहमद को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला गया है। विशेष दर्जे पर प्रस्ताव के विरोध में भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया है।

भाजपा (BJP) विधायकों को बाहर निकाले जाने के बाद मंत्री सतीश शर्मा ने भाजपा पर फूट डालो और राज करो की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया। इस बात पर जोर दिया कि भारत माता सभी की है। बुधवार को विधानसभा सत्र (assembly session) में भी प्रस्ताव पारित होने के बाद इसी तरह की अव्यवस्था देखी गई थी, जिसके कारण सदन को समय से पहले स्थगित करना पड़ा था।

Tag: #nextindiatimes #BJP #JammuandKashmir

RELATED ARTICLE

close button