30.6 C
Lucknow
Tuesday, July 1, 2025

बल्लेबाज या गेंदबाज; किसके लिए बेस्ट है एजबेस्टन की पिच? जानें इसकी खासियत

स्पोर्ट्स डेस्क। शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों हार मिली। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अब दूसरा मुकाबला (IND vs ENG 2nd Test) 2 जुलाई से खेला जाना है। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाना है, जहां गिल की सेना इंग्लैंड से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी और अपनी जीत का खाता भी खोलना चाहेगी। ऐसे में आइये जानते हैं एजबेस्टन (Edgbaston) की पिच की खासियत?

यह भी पढ़ें-जानें कितनी होती है क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले स्टंप्स की कीमत?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) में पिच का मिजाज काफी हद तक बल्लेबाजों के पक्ष में रहने वाला है क्योंकि यहां बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है। ऐसा माना जाता है कि टेस्ट मैच की शुरुआती 2 से तीन दिन तक पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी रहती है। हालांकि ओवरकास्ट कंडिशंस रहने पर तेज गेंदबाजों को भी पिच से अच्छी खासी मदद मिलती है। इतना ही नहीं आखिरी के 2 दिनों में पिच पर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता है।

बर्मिंघम में आज तक टीम इंडिया एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। आंकड़ों की बात करें तो बर्मिंघम के मैदान पर भारत ने कुल 8 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से एक टेस्ट ड्रॉ रहा है और 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। एजबेस्टन (Edgbaston) की पिच संतुलित है, जहां मैच के शुरुआती दो दिन तेज गति और उछाल देखने को मिल सकता है। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को यहां पर शुरुआती दिनों में बैटिंग करने में दिक्कते आ सकती है, जबकि तेज गेंदबाजों को खूब फायदा मिल सकता है।

खासकर अगर आसमान पर बादल छाए रहते हैं, तो गेंद को अच्छी सीम और स्विंग मिलती है, जिससे शुरू के सेशन में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को मुश्किल होती है। ड्यूक्स गेंद (Dukes ball) की भूमिका यहां अहम होती है। तीसरे दिन के खेल के बाद पिच सपाट होने लगती है और बल्लेबाजों को फायदा मिलता है। बैटर्स को तीसर-चौथे दिन बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा जा सकता है। पांचवें दिन पिच पर घिसाव और दरारें उभरना शुरू हो जाती हैं, जिससे स्पिनरों को इससे मदद मिलने लगती है।

Tag: #nextindiatimes #INDvsENG2ndTest #Edgbaston

RELATED ARTICLE

close button