29.9 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

हीरो करिज्मा XMR 210 का बेस वेरिएंट बंद, अब मिलेंगे ये दो विकल्प

ऑटो डेस्क। Hero Motocorp की ओर से भी प्रीमियम बाइक के तौर पर Hero Karizma XMR को ऑफर किया जाता है। इस बाइक के एक वेरिएंट को अब बंद कर दिया गया है। बाइक के किस वेरिएंट को बंद किया गया है। अब कितने विकल्‍प के साथ बाइक को उपलब्‍ध करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Toyota ने हाइराइडर के लिए पेश किया प्रेस्टिज पैकेज, जानें कैसे हैं फीचर्स

Hero Karizma XMR बाइक के बंद किए गए वेरिएंट टेलीस्‍कोपिक फोर्क और एलसीडी स्‍मार्टफोन कंसोल को दिया जा रहा था। इस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये थी। बेस वेरिएंट को बंद करने के बाद अब इस बाइक को दो वेरिएंट में ही उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। जिसमें टॉप और कॉम्‍बैट शामिल हैं।

Hero Karizma XMR बेस वेरिएंट को बंद करने के बाद अब इस बाइक के दोनों वेरिएंट्स में टीएफटी क्‍लस्‍टर, ड्यूल चैनल एबीएस, हैजार्ड लाइट्स, स्प्लिट सीट्स, छह स्‍टेप एडजस्‍टेबल मोनोशॉक सस्‍पेंशन, एडजस्‍टेबल विंडशील्‍ड, एच शेप में एलईडी लाइट्स, यूएसडी फॉर्क्‍स, 14 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, स्‍मार्टफोन कनेक्‍टिविटी और ड्यूल डिस्‍क ब्रेक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

निर्माता की ओर से इस बाइक में 210 सीसी की क्षमता का लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 25.5 पीएस की पावर और 20.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक को दिया गया है। हीरो की इस प्रीमियम बाइक के टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है। बाइक के कॉम्‍बैट वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 2.01 लाख रुपये है।

Tag: #nextindiatimes #HeroKarizmaXMR #HeroMotocorp

RELATED ARTICLE

close button