16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बांग्‍लादेश की PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, घर में घुसे प्रदर्शनकारी

Print Friendly, PDF & Email

ढाका। बांग्‍लादेश (Bangladesh) में भारी हिंसा के बाद पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने इस्‍तीफा दे दिया है। इससे पहले सेना प्रमुख वकार-उज-जमान हसीना को 45 मिनट के अंदर इस्‍तीफा (resign) देने के लिए अल्‍टीमेटम दिया था। पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) देश छोड़कर किसी सुरक्षित ठिकाने पर चली गई हैं। बताया जा रहा है कि वह भारत जा रही हैं।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, लगभग 300 लोगों की मौत, पूरे देश में लगा कर्फ्यू

वहीं प्रदर्शनकारी शेख हसीना (Sheikh Hasina) के घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। देश के कई इलाकों में जीत का जश्‍न मनाया जा रहा है। इस हिंसा में 300 से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं। शेख हसीना (Sheikh Hasina) के साथ उनकी बहन ने भी ढाका छोड़ दिया है। बांग्लादेश (Bangladesh) आर्मी चीफ ने हसीना (Sheikh Hasina) से कहा था कि उनको सम्मानजनक तरीके से इस्तीफा (resign) देकर सत्ता से हट जाना चाहिए।

इस बीच बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री के बेटे ने सुरक्षा बलों से किसी भी अनिर्वाचित सरकार को सत्ता में आने से रोकने का आग्रह किया है। सेना प्रमुख देश को संबोधित करने वाले हैं। पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) के इस्तीफे की मांग को लेकर रविवार से शुरू हुई हिंसा में कुछ घंटों के भीतर ही 300 लोगों की मौत हुई और अरबों की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया गया। सभी बड़े शहरों में लाखों की तादाद में लोग शेख हसीना (Sheikh Hasina) के इस्तीफे की मांग करते हुए सड़कों पर हैं।

राजधानी ढाका पर प्रदर्शनकारियों ने पूरी तरह कब्जा कर रखा है और लाखों लोग प्रमुख चौकियों पर जमे हुए हैं। बांग्लादेश (Bangladesh) में बीते महीने विवादास्पद कोटा प्रणाली पर ढाका विश्वविद्यालय में छात्र कार्यकर्ताओं की पुलिस और सरकार समर्थक प्रदर्शनकारियों के साथ हिंसक झड़प हुई थी। इन विरोध प्रदर्शनों में भीड़ बढ़ने लगी और हिंसा शुरू हो गई।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #SheikhHasina

RELATED ARTICLE

close button