33 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, पाकिस्तान को चटाई धूल

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) की धरती पर एक नया इतिहास रच दिया है। नजमुल हुसैन शांटो की कप्तानी वाली टीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच (Test cricket) के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को मेजबान पाकिस्तान (Pakistan) को 10 विकेट से धूल चटा दी।

यह भी पढ़ें-टीम इंडिया के बॉलिंग कोच का हुआ ऐलान, ये घातक गेंदबाज संभालेगा कमान

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेश (Bangladesh) की पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अब तक की यह पहली जीत है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट टीम अब दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में पाकिस्तान को उसके घर में 10 विकेटों से रौंदा है।

दूसरी पारी में पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के लिए केवल मोहम्मद रिजवान ही अर्धशतकीय पारी खेल पाए। उन्होंने 51 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा और कोई बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका। बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए मेहदी ने पाकिस्तान (Pakistan) की दूसरी पारी में 11.5 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 17 ओवर में 44 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए।

मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) की टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 146 रनों पर ही सिमट गई और बांग्लादेश (Bangladesh) को मैच (Test cricket) जीतने के लिए केवल 30 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। पाकिस्तान (Pakistan) ने पहली पारी में 6 विकेट पर 448 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी लेकिन बांग्लादेश (Bangladesh) ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपनी पहली पारी में 565 रन का विशाल स्कोर बना दिया।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #Pakistan #Testcricket

RELATED ARTICLE

close button