30 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

दिल्ली में पटाखों पर बैन, निर्माण और ऑनलाइन बिक्री पर भी लगी रोक

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली में इस साल भी दीवाली (Diwali) पर पटाखों (firecrackers) पर रोक रहेगी। दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम में बढ़ते प्रदूषण (pollution) पर रोक लगाने के लिए यह फैसला लिया है। दिल्ली सरकार (Delhi government) ने पिछले साल की तरह इस साल भी पटाखों (firecrackers) के निर्माण, स्टोरेज, बिक्री और यूज पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में BJP नेता पर दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी। गोपाल राय ने कहा कि 1 जनवरी 2025 तक पटाखों (firecrackers) की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी बैन रहेगा। दिल्ली सरकार (Delhi government) के मंत्री गोपाल राय के अनुसार इस प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण (pollution) नियंत्रण समिति और राजस्व विभाग मिलकर कार्य करेंगे। इस संबंध में सभी संबंधित विभागों की तरफ से मिलकर कार्य योजना तैयार की जाएगी।

सरकार की तरफ से इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। सरकार की तरफ से गठित टीमें (firecrackers) प्रतिबंध को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगी। इसके लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की तरफ से अधिसूचना भी जारी की जाएगी। बता दें दिल्ली में सर्दियों के समय हर बार प्रदूषण (pollution) बढ़ जाता है। राजधानी में सांस लेना मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में सरकार की तरफ से प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए अलग-अलग उपाय किए जाते हैं। ऐसे में दिवाली (Diwali) के समय पटाखों (firecrackers) की खरीद-बिक्री पर रोक भी एक उपाय होता है। इसके बावजूद दीवाली के दिन लोग पटाखे (firecrackers) फोड़ने से बाज नहीं आते हैं। तमाम प्रतिबंधों और दिशा-निर्देश के बावजूद हर साल दिवाली पर भारी प्रदूषण (pollution) देखने को मिलता है। पिछले साल भी दिवाली के दिन खूब पटाखे फोड़े गए थे।

Tag: #nextindiatimes #firecrackers #pollution #delhi

RELATED ARTICLE

close button