38.6 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

‘बजरंगबली ने उनकी टांग…’,सैफई पहुंचे रामगोपाल यादव ने BJP पर कसा तंज

इटावा। अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचे सपा (SP) राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) का जो झूठ का बुलबुला था वह फूट गया है। इन लोगो ने लगातार झूठे वादे जनता के सामने बोले है। जनता के सामने कुछ नहीं उतरा नहीं जनता धीमे-धीमे सब समझ गई।

यह भी पढ़ें-BSP चीफ की हत्या का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, हिरासत में था हिस्ट्रीशीटर

इसके अलावा उन्होंने (Ram Gopal Yadav) यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों से अब तक जो भी चुनाव हुए हैं उनमें बीजेपी (BJP) को हरा दिया। राम अयोध्या (Ayodhya) से लेकर रामेश्वरम तक जहां-जहां चित्रकूट दक्षिण नासिक से होते हुए ऐसी कोई जगह नहीं जहां भगवान राम ठहरे हो वहां बीजेपी (BJP) जीती हो। अब तो भगवान राम ने बीजेपी (BJP) को जानकारी दिया है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम कभी नहीं चाहते उनके नाम का दुरुपयोग हो इन्होंने कर्नाटक में बजरंगबली का दुरुपयोग करना चाह कर्नाटक में बजरंगबली ने उनकी टांग तोड़ दी।

प्रो रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने कहा अगर प्रशासन का दुरुपयोग नहीं होता तो अकेले उत्तर प्रदेश से ही हरा दिया होता। बीजेपी (BJP) को 240 सीट मिली इंडिया गठबंधन (India Alliance) को 232 सीट मिली। आपको बता दें इससे पहले भी उन्होंने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि जिस तरह का शासन प्रदेश सरकार (government) चला रही है और जिस तरह का जुल्म यहां की जनता पर हो रहा है। इससे तो यही लग रहा है कि 2027 में सपा की सरकार बनेगी।

तब हाथरस हादसे पर उन्होंने (Ram Gopal Yadav) कहा था कि पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदना है, इस तरह के आयोजनों के लिए सरकार (government) को एसओपी जारी करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि महिलाएं आयोजनों में होने वाले हादसों में सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं। क्योंकि महिलाएं ज्यादा धार्मिक होती है और भोली भी होती जिससे वे बाबाओं के चमत्कारों झांसे में जल्दी आ जाती हैं।

(रिपोर्ट-रोहित सिंह चौहान, इटावा)

Tag: #nextindiatimes #RamGopalYadav #BJP #SP

RELATED ARTICLE

close button