इंदौर। बजरंग दल (Bajrang Dal) ने शनिवार को अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के म्यूजिक कंसर्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (protest) किया। ये कार्यक्रम 8 दिसंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में होने वाला था। विश्व हिंदू परिषद के सदस्य यश बचानी ने कहा कि बजरंग दल (Bajrang Dal) इस कार्यक्रम के विरोध में और मांस और शराब परोसने का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर सकता है।
यह भी पढ़ें-‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ फेम Mark Withers का हुआ निधन, कैंसर से जूझ रहे थे एक्टर
विश्व हिंदू परिषद के सदस्य यश बचानी ने कहा, ‘बजरंग दल (Bajrang Dal) को शहर में एक संगीत कार्यक्रम होने की सूचना मिली थी, जहां खुलेआम शराब और मांस परोसा जाएगा। हम यहां उसी का निरीक्षण करने और यह सुनिश्चित करने आए हैं कि पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं या नहीं। हम यहां होने वाली किसी भी लव जिहाद (love jihad) की घटना को लेकर भी सतर्क हैं। हम शहर में संस्कृति की रक्षा के लिए खुलेआम शराब और मांस परोसने का विरोध करते हैं।’
उन्होंने चेतावनी दी है कि बजरंग दल (Bajrang Dal) संगीत कार्यक्रम के विरोध में सड़कों पर उतर सकता है। बजरंग दल के सदस्य ‘जय जय श्री राम’ और ‘देश का बल, बजरंग दल’ के नारे लगाते देखे गए। बजरंग दल के एक सदस्य ने कहा, ‘आज यह बजरंग दल का ट्रेलर था। हम कल पूरी फिल्म दिखाएंगे।’
इस बीच जोन 2 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा कि इंदौर पुलिस कानून व्यवस्था की स्थिति से जुड़े मामले को गंभीरता से लेती है। जोन 2 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (DCP) अमरेंद्र सिंह ने कहा, ‘इंदौर पुलिस कानून व्यवस्था की स्थिति, महिला सुरक्षा और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के मामले को गंभीरता से लेती है। हमने यहां खुले में शराब परोसने और इसके सेवन की अनुमति नहीं दी है। हम हर चीज को संज्ञान में ले रहे हैं।’
Tag: #nextindiatimes #BajrangDal #DiljitDosanjh