बिहार। बिहार (Bihar) के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को 15 दिनों की परोल मिली है। जिसके बाद आज रविवार सुबह वह बेऊर जेल (Beur jail) से बाहर निकल आए। जेल से निकलने के बाद वे अपने गांव पहुंचे। रास्ते में उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें-रिहा हुए बाहुबली धनंजय सिंह, जेल से बाहर आते ही कर दिया ये बड़ा ऐलान
जेल (Beur jail) से निकलने के बाद अनंत सिंह (Anant Singh) बिल्कुल दबंग अंदाज में दिख रहे थे। काले चश्मा में उनका टशन दिख रहा था। दरअसल राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने अनंत को अपनी पुश्तैनी जमीन जायदात के बंटवारे के लिए 15 दिनों की पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है। आज सुबह जब अनंत सिंह (Anant Singh) को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल (Beur jail) से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था।
बता दें कि अनंत सिंह (Anant Singh) मौजूदा वक्त में पटना (Bihar) की बेऊर जेल (Beur jail) में सजा काट रहे हैं। अनंत सिंह (Anant Singh) लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद है। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप है, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे हैं।
बता दें अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद की विधायक हैं। बिहार (Bihar) में वर्तमान में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। चौथे चरण 13 में को बिहार के मुंगेर में लोकसभा के चुनाव का मतदान होना है। इसे लेकर भी अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
Tag: #nextindiatimes #bihar #jail #AnantSingh