41.1 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

बहराइच: विसर्जन जुलूस में हिंसा, शव लेकर तहसील की ओर बढ़े ग्रामीण

बहराइच। बहराइच (Bahraich) के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में रविवार की देर शाम दुर्गा (Durga) प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर पथराव व गोलीबारी (Violence) के बाद तनाव बरकरार है। शांति-व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल (police) तैनात किया गया है। गोली कांड में मारे गए युवक का शव सोमवार की भोर गांव (village) पहुंचा तो कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें-पेयजल स्वच्छता विभाग में घोटाले को लेकर 20 ठिकानों पर ED की छापेमारी

यहां भी घटना को लेकर लोग आक्रोशित (Violence) दिखे। गांव गए तहसीलदार को सभी ने खदेड़ दिया। परिवारजन के साथ हजारों की संख्या में लोग शव लेकर तहसील परिसर की ओर चल दिए। ग्रामीण (Villagers) आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। महराजगंज (Maharajganj) कस्बे में सन्नाटा पसरा है।

दरअसल रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव (village) से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में रविवार को पहुंचा था। धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाने पर समुदाय विशेष के लोगों ने रेहुआ मंसूर गांव निवासी 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे आक्रोश फैल गया। इसके विरोध में प्रदर्शन के साथ आगजनी और पथराव (Violence) हुआ था।

हरदी पुलिस ने विरोध कर रहे बहुसंख्यक समाज के लोगों पर ही जमकर लाठियां भांजी। कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को पोस्टमार्टम (post-mortem) के बाद बाद भोर में शव घर पहुंचा। यहां तहसीलदार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बवाल के बाद पुलिस (police) ने संदिग्धों को हिरासत में लेना शुरू किया है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है। अधिकारियों से वार्ता चल रही है।

Tag: #nextindiatimes #Violence #Bahraich #police

RELATED ARTICLE

close button