26.1 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

बहराइच हिंसा: अब तक 52 उपद्रवी ग‍िरफ्तार, 100 से अधिक पर FIR

बहराइच। मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल में उपद्रव (Bahraich violence) काटने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एक्शन मोड में आए प्रशासन (administration) ने 24 घंटों के भीतर 24 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक उपद्रव (Bahraich violence) के मामले में 52 लोगों को गिरफ्तार कर जेल (jail) भेजा गया है, जबकि 100 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिवार से मिले CM योगी, दिया ये आश्वासन

महाराजगंज व शहर में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। उपद्रव के दौरान पुलिस कर्मियों के बनाए गए वीडियो से भी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। प्रशासन (administration) की ताबड़तोड़ छापामारी की कार्रवाई को देख भीड़ में शामिल होकर उपद्रव (Bahraich violence) करने वाले लोग फरार हैं।

हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में प्रतिमा विसर्जन के दौरान मकान से पथराव के बाद रेहुआ मंसूर गांव निवासी 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने महराजगंज बाजार में तोड़फोड कर आगजनी (Bahraich violence) की थी। शहर में भी स्टीलगंज तालाब के पास बाइक में आग लगा दी गई। अस्पताल चौराहे पर कई दुकानों को जला दिया गया था। काजीकटरा (Kazikatra) में भी आगजनी का प्रयास किया गया।

घंटों पुलिस व उपद्रवियों के बीच गोरिल्ला युद्ध चलता रहा। उपद्रवियों को काबू करने के लिए STF चीफ को हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ाना पड़ा था। मुख्यमंत्री ने मामले में उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रशासन भी एक्शन मोड में दिखा। नव नियुक्त हरदी थानाध्यक्ष कमलशंकर चतुर्वेदी ने मंगलवार को आशिक रसूल, नमीमुद्दीन, मुहम्द रईश, राजा बाबू, साकिब समेत 24 अन्य लोगो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह ने सभी पकड़े गए आरोपितों को जेल भेज दिया है। सोमवार को 26 लोगो को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय (SDM court) रवाना किया था।

Tag: #nextindiatimes #Bahraichviolence #CCTV

RELATED ARTICLE

close button