उत्तराखंड। उत्तराखंड (Uttarakhand) के चौथे और भारत के चारधामों में से एक बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट आज 12 मई को सुबह 6 बजे विधि-विधान से खोल दिए गए हैं। सेना के बैंड की धुन और भगवान बदरी विशाल (Badri Vishal) के जयकारों के बीच मंदिर के कपाट खोले गए। अब अगले 6 महीने तक भक्त बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें-यात्रा शुरू होते ही यमुनोत्री धाम में चरमराई व्यवस्थाएं, पैदल मार्ग पर भीषण जाम
बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने के दौरान भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला। बता दें कि गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट पहले ही 10 मई को खुल चुके हैं। आज बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट भी खोल दिए गए हैं। विश्व प्रसिद्ध चारधाम में शुमार बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में आज सुबह 4 बजे ब्रह्म बेला पर कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके बाद सुबह 6 बजे पूरे विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
हल्की बारिश के बीच आर्मी बैंड (army band), ढोल नगाड़ों की मधुर धुन, स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत (traditional music) और भगवान बदरी विशाल (Badrinath Dham) की स्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ कुबेर, उद्धव और गाडू घड़ा दक्षिण द्वार से मंदिर में परिसर में लाया गया।

इसके बाद मंदिर के मुख्य पुजारी रावल समेत धर्माधिकारी, हक हकूकधारी और बदरी केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासन और हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में विधि विधान से कपाट खोले। मुख्य पुजारी वीसी ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने गर्भगृह में भगवान बदरीनाथ (Badrinath Dham) की विशेष पूजा-अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की। पहले दिन ही हजारों श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ में अखंड ज्योति और भगवान बदरी विशाल (Badri Vishal) के दर्शन कर पुण्य कमाया। कपाट खुलने के एक दिन पहले से ही बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी।
Tag: #nextindiatimes #BadrinathDham #Uttarakhand