26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

डबल मर्डर से दहला बदायूं, दो बच्चों की गला रेतकर हत्या, एक आरोपी का एनकाउंटर

बदायूं। बदायूं (Badaun) की बाबा कॉलोनी में मंगलवार 19 मार्च को शाम दो सगे भाइयों की उस्तरे से गला रेतकर हत्या (murder) कर दी गई। मृतकों की उम्र 14 और 6 साल थी। वारदात से गुस्साए भीड़ ने जमकर हंगामा किया। बाइक और दुकान में तोड़फोड़ की। उधर बदायूं (Badaun) जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों की उस्तरे से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ (encounter) में मार गिराया।

यह भी पढ़ें-सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा के मर्डर के आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़

दरअसल बाबा कॉलोनी निवासी विनोद कुमार ठेकेदार हैं। उनके परिवार में पत्नी संगीता और तीन बेटे आयुष (13), अहान (06) और पीयूष हैं। संगीता घर के नीचे ब्यूटी पार्लर (beauty parlor) चलाती है। जावेद उर्फ साजिद विनोद के घर के सामने सैलून चलाता था। मंगलवार शाम विनोद और साजिद के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। हालांकि दोनों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है। देर शाम विनोद किसी काम से घर से बाहर था और उसकी पत्नी संगीता पार्लर (beauty parlor) में थी।

इसी बीच साजिद (Sajid) घर में घुस आया और दूसरी मंजिल की छत पर आयुष और अहान की धारदार उस्तरे से गला काटकर हत्या (murder) कर दी। इसी बीच हमले में पीयूष घायल हो गया। चीख सुनकर संगीता पार्लर (beauty parlor) से कमरे में गई तो देखा कि साजिद उसके बेटों की हत्या (murder) कर भाग रहा था। इसके बाद परिजनों ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया। सैलून (salon) में आग लगाकर मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे जाम कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर एडीजी पीसी मीना (ADG PC Meena), आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी आलोक पियदर्शी, डीएम मनोज कुमार और कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस (police) ने बड़ी मुश्किल से शवों (murder) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी को घेरकर मुठभेड़ (encounter) में मार गिराया। पुलिस (police) सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #murder #badaun #up

RELATED ARTICLE

close button