बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun) में कल शाम हुए डबल मर्डर (murder) से पूरा यूपी सुलग रहा है। शहर की बाबा कालोनी में दो बच्चों की हत्या (murder) के मामले में देर रात पिता ने प्राथमिकी लिखाई। जिसमें साजिद (Sajid) के साथ उसके भाई को भी आरोपित बनाया है। उनका आरोप है कि दोनों भाई घर में घुसे और बेटों की हत्या कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें-डबल मर्डर से दहला बदायूं, दो बच्चों की गला रेतकर हत्या, एक आरोपी का एनकाउंटर
उधर हत्यारोपी साजिद (Sajid) के एनकाउंटर (encounter) के बाद अब तक आरोपित पक्ष से कोई सामने नहीं आया है। जिसके चलते उसका शव मोर्चरी में ही रखा है। वहीं हत्यारोपित साजिद (Sajid) के पिता व चाचा को पुलिस (UP Police) ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बदायूं में दो बच्चों की हत्या (murder) ने सभी को हैरान कर दिया है। किसी के घर में घुसकर और छत पर जाकर बच्चों की हत्या (murder) ने लोगों के मन में कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
साजिद (Sajid) नाम के शख्स पर पड़ोसी विनोद के घर में जाकर उसके दो बच्चों आयुष और आहान की खौफनाक तरीके से हत्या (murder) का आरोप है। आरोपी साजिद को यूपी पुलिस (UP Police) ने एनकाउंटर (encounter) में मार गिराया है। वहीं इस हमले में परिवार का तीसरा बच्चा पीयूष घायल हो गया है। पीयूष ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी साजिद (Sajid) ने छोटे बच्चे पीयूष पर भी हमले की कोशिश की। इस हमले (murder) में पीयूष को थप्पड़ लगा और अंगूठे में चाकू भी लगा। इसके बाद जैसे-तैसे पीयूष ने वहां से भागकर दरवाजा बंद कर लिया। आरोपी घर के जीने में चाकू लेकर थोड़ी देर खड़ा रहा, फिर वहां से भाग गया। पीयूष ने कहा कि हम तो उनके यहां कटिंग कराने जाते थे, कहते थे कि भैया बाल काट दो।
Tag: #nextindiatimes #Sajid #badaun #murder