39.1 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

बदायूं कांड: मृतक बच्चों के पिता ने की आत्महत्या की कोशिश, फूंक दी बाइक

बदायूं। शहर की बाबा कॉलोनी में दोनों बच्चों के पिता ने रविवार सुबह करीब दस बजे घर के सामने अपनी बाइक में आग (fire) लगा दी और आत्महत्या (suicide) की कोशिश की। यह देख कर मौके पर मौजूद लोगों में खलबली मच गई। सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंच गई। 500 मीटर दूर खड़ी फायर ब्रिगेड (fire brigade) बुलाई गई और तुरंत आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें-बदायूं हत्याकांड: कोर्ट ने आरोपी जावेद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुतबिक रविवार सुबह करीब दस बजे बच्चों के पिता विनोद कुमार ने अपनी बाइक घर से निकाल कर बाहर खड़ी की थी। फिर बाइक में पेट्रोल (petrol) का पाइप खींच दिया, जिससे उसका पेट्रोल बाहर निकलने लगा। उसने तुरंत माचिस की तीली जलाकर आग (fire) लगा दी और आत्महत्या की कोशिश की। सड़क के दूसरी ओर अर्थसैनिक बल तैनात था। यह देखकर वह दौड़ कर आ गए।

उनकी सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। हत्याकांड के बाद से एक फायर ब्रिगेड (fire brigade) 500 मीटर दूर पुलिस चौकी के नजदीक खड़ी है। इसकी सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग बुझाई गई। आग (fire) बुझने के बाद जब विनोद से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फिर चुप्पी साध ली। उनकी मां मुन्नी देवी ने बताया जिसके दिल मे आग (fire) लगी हो वो आग नहीं तो क्या लगाएगा। जिसके दो बेटे चले गए हों वह कितना परेशान होगा। कोई बात मन मे आई होगी तो लगा दी आग (fire)। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई से कोई नाराजगी नहीं बताई। पुलिस ने मौके से बाइक हटवा दी है।

आपको बता दें कि बदायूं (Badaun) के सिविल लाइंस थाना इलाके की बाबा कॉलोनी में 19 मार्च की शाम ठेकेदार विनोद ठाकुर के बेटे आयुष (13) और अहान उर्फ हनी (06) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना को जिले के ही अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा सखानूं निवासी साजिद और उसके भाई जावेद ने अंजाम दिया था। दोनों विनोद के घर के सामने ही हेयर सैलून चलाते थे।

Tag: #nextindiatimes #Badaun #fire #suicide

RELATED ARTICLE

close button