30 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

आजमगढ़-मुरादाबाद एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन, अखि‍लेश ने BJP पर साधा न‍िशाना

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा आज़मगढ़ और मुरादाबाद एयरपोर्ट (airport) के उद्घाटन को लेकर बीजेपी सरकार पर न‍िशाना साधा है। अखि‍लेश (Akhilesh Yadav) ने कहा, “आजमगढ़ का एयरपोर्ट नेताजी और समाजवादी पार्टी ने बनाया था उसका उद्घाटन हुआ है। मुरादाबाद का एयरपोर्ट (airport) नेताजी और समाजवादी पार्टी ने बनाया था, उसका उद्घाटन हुआ है।”

यह भी पढ़ें-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को CBI का समन, कल गवाही के लिए होना होगा पेश

सपा प्रमुख (Akhilesh Yadav) ने कहा क‍ि डबल इंजन की सरकार एयरपोर्ट (airport) नहीं बना पा रही। रसूलाबाद (Rasoolabad) में एक हवाई पट्टी (airstrip) बनाई थी, सरकार बनते ही उस पर इन्होंने हवाई जहाज (airport) उतार दिया। आज वहां पूरी हवाई पट्टी (airstrip) पर बबूल उग गया है। ये केवल दिखावा है। चुनाव आ गया है तो दिखाना है कि हमने कुछ काम किया है… दूसरों के काम को अपना काम बता रहे हैं।”

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को मंदुरी से 34.700 करोड़ की कुल 782 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें रेलवे के 11, सिविल के 15, जलशक्ति के आठ, हाउसिंग एंड अर्बन व रूरल के 746 और स्टेट सेक्टर की दो परियोजनाएं (projects) शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ एयरपोर्ट (airport) के तीसरे टर्मिनल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को वर्चुअल उद्घाटन किया। राजधानी लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब तीन टर्मिनल वाला एयरपोर्ट (airport) हो गया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) के तहत 3702 करोड़ रुपये की 744 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण शामिल है। इसमें आजमगढ़ (Azamgarh) में 99 करोड़ की 31, बलिया में 17.29 करोड़ की पांच, चंदौली में 8.39 करोड़ की तीन, गाजीपुर (Ghazipur) में 61.97 करोड़ की 14, मऊ में 30.76 करोड़ की सात, मीरजापुर में 49.70 करोड़ की 14 सड़कें शामिल हैं।

Tag: #nextindiatimes #airport #BJP #akhileshyadav

RELATED ARTICLE

close button