23 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

अयोध्या गैंगरेप: आरोपी सपा नेता के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर

अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya) में नाबालिग से गैंगरेप में आरोपी सपा नेता मोईद खान (Moeed Khan) का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (shopping complex) ढहा दिया गया है। 3 बुलडोजर (Bulldozer) और एक पौकलैंड की मदद से बिल्डिंग को ढाई घंटे से तोड़ा जा रहा था। 2 मंजिला कॉम्प्लेक्स 4000 स्क्वायर फीट में बना है। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें-अयोध्या गैंगरेप पीड़िता का KGMU में अबॉर्शन, भ्रूण के सैंपल का होगा DNA टेस्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भवन (shopping complex) का कुछ हिस्सा तालाब की भूमि पर निर्मित कराया गया था। राजस्व प्रशासन ने इसकी (shopping complex) की नाप जोख करने के बाद गिराने की चेतावनी देकर किराएदारों को खाली करने की नोटिस करीब दस दिन पूर्व ही दिया था। इसी भवन में संचालित पीएनबी बैंक (PNB bank) न हटाए जाने से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई टल रही थी।

बुधवार को बैंक (bank) स्थानांतरित होने के बाद गुरुवार को टीम भवन को गिराने के लिए पहुंची थी। बताते चलें कि इससे पहले मोईद खान ने जिस तालाब और दलित की भूमि को कब्जा कर बेकरी (shopping complex) बनाया था उसे ध्वस्त किया जा चुका है। हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारियों ने मोईद खान (Moeed Khan) की संपत्तियों का ब्यौरा जुटाना चालू किया तो तमाम सरकारी जमीनों को कब्जा कर उस पर निर्माण करवाया है।

आपको बता दें करीब तीन माह पूर्व सपा नेता (SP leader) मोईद खान (Moeed Khan) और उनके नौकर राजू खान ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म (rape) किया था। उसके बाद मोबाइल में वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करते हुए बार दुष्कर्म करते रहे। इसका खुलासा दो माह पूर्व किशोरी के पेट में दर्द होने पर चिकित्सक (doctor) के पास जाने पर पता चला कि वह गर्भवती हो गई है। इसके बाद किशोरी की मां की तरफ से पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था।

Tag: #nextindiatimes #shoppingcomplex #Ayodhya

RELATED ARTICLE

close button