स्पोर्ट्स डेस्क । भारत की स्टार पैरा निशानेबाज अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा के फाइनल में गोल्ड (gold medal) पर निशाना साधा। अवनि (Avani Lekhara) ने भारत को पहला पदक दिलाया। इससे पहले भी अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड (gold medal) जीता था।
यह भी पढ़ें-Paris Olympics: मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज
वहीं मोना अग्रवाल ने भारत को दूसरा मेडल दिलाया। मोना ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) पर निशाना साधा। पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) में भारत के लिए दूसरा दिन स्वर्णिम रहा। अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में अपना खिताब बरकरार रखते हुए गोल्ड मेडल (gold medal) जीता। अवनि लेखरा ने लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक (gold medal) जीता। अवनि (Avani Lekhara) ने फाइनल में नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 249.7 अंक हासिल किए।
अवनि (Avani Lekhara) ने टोक्यो 2020 के अपने पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारत की सबसे सफल महिला पैरालंपिक एथलीट बन गईं। वहीं, भारत ने इसी स्पर्धा में दो पदक जीते, 36 वर्षीय मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक (bronze medal) अपने नाम किया। मोना फाइनल में 228.7 अंक हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर रहीं।
अवनि लेखरा (Avani Lekhara) के इस एतिहासिक प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी। PM मोदी ने लिखा, ‘पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने खोला मेडल्स का खाता! बधाई हो अवनि लेखरा, R2 महिला 10M एयर राइफल SH1 इवेंट में गोल्ड जीतने के लिए। उन्होंने इतिहास भी रचा क्योंकि वह 3 पैरालंपिक मेडल (Paralympic medals) जी तने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता रहता है।’
Tag: #nextindiatimes #AvaniLekhara #goldmedal