17.8 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

अवनीत कौर ने सेट पर टॉम क्रूज से की मुलाकात, दिया ऐसा रिएक्शन

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने अपकमिंग हॉलीवुड मूवी ‘मिशन: इम्पॉसिबल 8’ के सेट से एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) के साथ फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया (social media) पर सनसनी मचा दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर जैसे ही फोटोज पोस्ट कीं, ये चर्चा होने लगी कि वो इस एक्शन फ्रेंचाइजी में शामिल हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें-‘Venom 3’ ने काटा गदर, तीन दिन में कर डाली धुआंधार कमाई

हालांकि अभी तक अवनीत (Avneet Kaur) ने पुष्टि नहीं कि है कि वो फिल्म में भूमिका निभा रही हैं या नहीं। लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये उनकी पहली हॉलीवुड मूवी होगी। इससे पहले अनिल कपूर भी 2011 में ‘मिशन: इम्पॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल’ में दिखाई दिए थे। अवनीत इस फ्रेंचाइजी में शामिल होने वाली दूसरी इंडियन एक्ट्रेस होंगी।

Avneet Kaur ने सोशल मीडिया (social media) पर सेट पर जाने की अपनी एक्साइटमेंट का भी जिक्र किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं अभी भी खुद को चुटकी काट कर रही हूं। मुझे अगली #MissionImpossible फिल्म के सेट पर जाने का अविश्वसनीय अवसर मिला, जिसमें एकमात्र टॉम क्रूज ने एक्टिंग की है।’ टॉम क्रूज (Tom Cruise) के साथ अवनीत कौर (Avneet Kaur) की फोटो देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

अवनीत (Avneet Kaur) ने आगे लिखा, ‘फिल्म के निर्माण के जादू को पहली बार देखना शानदार था। रिएलिटी ये है कि जबरदस्त स्टंट करने के लिए टॉम का डेडिकेशन लगातार बढ़ता जा रहा है। अपने अनुभव के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। 23 मई, 2025 को रिलीज की तारीख के करीब अपडेट के लिए बने रहें।’

Tag: #nextindiatimes #AvneetKaur #TomCruise

RELATED ARTICLE

close button