33 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

अवध ओझा को मिली बड़ी राहत, केजरीवाल ने चुनाव आयोग को दिया धन्यवाद

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अवध ओझा (Avadh Ojha) सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) कार्यालय पहुंचे। आप ने चुनाव आयुक्त के सामने कई मुद्दे रखे।

यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले दिल्ली BJP को झटका, 100 से अधिक भाजपाई AAP में शामिल

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस मुद्दे को भी आयुक्त के सामने रखा, जिसमें उनका कहना है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट को निशाना बनाया जा रहा है। वहां से वोट काटे जा रहे हैं और नए वोटर जोड़े जा रहे थे। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही प्रत्याशी हैं। दिल्ली में वोट न बन पाने से संकट में फंसे आम आदमी पार्टी के पटपड़जंग सीट से प्रत्याशी अवध ओझा (Avadh Ojha) को चुनाव आयोग ने राहत दी है।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मिलने पर चुनाव आयोग ने उनके वोट को ट्रांसफर किए जाने का आश्वासन दिया है। दिल्ली में उनका वोट नहीं बन सका है। चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली का वोटर होना जरूरी है। उनका ग्रेटर नोएडा में वोट बना था, जो वहां से दिल्ली ट्रांसफर नहीं हो सका है। केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के कई सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों के यहां बड़े स्तर पर वोट बनवाने के लिए आवेदन का मुद्दा भी चुनाव आयोग के सामने उठाया है।

चुनाव आयोग ने इस पर भी आश्वासन दिया है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चुनाव आयुक्त से मिलने के बाद कहा कि पटपड़गंज से प्रत्याशी अवध ओझा (Avadh Ojha) का वोट ग्रेटर नोएडा से पटपड़गंज ट्रांसफर होगा। अवध ओझा (Avadh Ojha) पटपड़गंज से नामांकन दाखिल करेंगे। वह 15 जनवरी को नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #AvadhOjha

RELATED ARTICLE

close button