37.1 C
Lucknow
Thursday, May 1, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, भारत को दी मात

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम सिडनी (Sydney Test) में 46 साल के सूखे को खत्म नहीं कर सकी और ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने उसे पांचवें टेस्ट मैच में छह विकेट से हरा दिया। मैच के तीसरे दिन ही नतीजा आ गया और इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इस जीत के साथ 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) अपने नाम की है।

यह भी पढ़ें-सिडनी टेस्ट के बीच भारत को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह पहुंचे अस्पताल

उसे जीत के लिए 162 रनों की जरूरत थी जो उसने रविवार को चार विकेट खोकर बना लिए। भारत ने पर्थ में खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद एडिलेड (Adelaide) में उसे हार मिली और ब्रिस्बेन में भी उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट मैच ड्रॉ करा सीरीज में जान फूंकी और उम्मीद जगाई की सीरीज ड्रॉ कराई जा सकती है, लेकिन सिडनी में ऐसा नहीं हो सका और भारत को हार मिली।

टीम इंडिया की बल्लेबाज सिडनी टेस्ट (Sydney Test) मैच में पूरी तरह से फेल रही। पहली पारी में भारत 185 रनों पर ढेर हो गया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उसकी पहली पारी में 181 रनों पर समेट दिया। दूसरी पारी में भारत चार रनों की बढ़त के साथ उतरा था, लेकिन महज 157 रनों पर ढेर होकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सामने आसान सा लक्ष्य ही रख पाया।

पंत ने भारत की दूसरी पारी में 61 रन बनाए लेकिन कोई और बल्लेबाज चल नहीं सका। टीम इंडिया ने दूसरे दिन का अंत दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 141 रनों के साथ किया था। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर से एक मजबूत साझेदारी की उम्मीद थी जो पूरी नहीं हो सकी। कमिंस ने जडेजा को आउट कर भारत को तीसरे दिन का पहला झटका दिया। जडेजा 13 रन ही बना पाए। कमिंस ने ही सुंदर की 12 रनों की पारी का अंत कर दिया।

Tag: #nextindiatimes #Australia #BorderGavaskarTrophy

RELATED ARTICLE

close button