स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सिडनी टेस्ट (Sydney Test) की पहली पारी में भी एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ। महज 72 रन के अंदर ही टीम इंडिया ने अपने टॉप-4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।
यह भी पढ़ें-IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड की खूब चटकी गिल्लियां, आधी टीम लौटी पवेलियन
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। जिसके बाद शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। हालांकि उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। सिडनी टेस्ट (Sydney Test) की पहली पारी में टीम इंडिया महज 185 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली थी।

इसके अलावा Sydney Test में रवींद्र जडेजा ने 26 और कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 22 रन की पारी खेली। वहीं तीन भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए, जिसमें केएल राहुल 4 रन, नीतीश कुमार रेड्डी 0 और प्रसिद्ध कृष्णा 3 रन के साथ शामिल हैं।
इस पूरी सीरीज (Sydney Test) में अभी तक टीम इंडिया (Team India) का टॉप ऑर्डर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। हालांकि यशस्वी जायसवाल ने जरूर इस सीरीज में रन बनाए हैं लेकिन सिडनी टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल भी फ्लॉप साबित हुए। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फिर से फ्लॉप साबित हुआ। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 10 रन, केएल राहुल 4 रन, शुभमन गिल 20 रन और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए।
Tag: #nextindiatimes #SydneyTest #TeamIndia