41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, ये घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी-2025 (Champions Trophy) के सेमीफाइनल से पहले झटका लगा है। उसका स्टार ओपनर बल्लेबाज चोटिल हो गया और अहम मैच से पहले उनके ठीक होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। ये बल्लेबाज है मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short)। शॉर्ट को चोट लगी है और जिस तरह की उनकी स्थिती है उसे देख लग नहीं रहा है कि वह सेमीफाइनल में खेलेंगे।

यह भी पढ़ें-AFG vs AUS: सेदिकुल्लाह का अर्धशतक पूरा, अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार

शॉर्ट (Matthew Short) को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लगी थी जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। 15 गेंदों पर उनकी 20 रनों की पारी के दौरान वह मुसीबत में दिख रहे थे। अजमतुल्लाह ओमरजाई ने उन्हें आउट किया था। उनकी चोट को लेकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बयान दिया है जो चिंताजनक है।

स्मिथ ने कहा है कि शॉर्ट (Matthew Short) की स्थिति में सुधार नहीं है बल्कि ये खराब हो रही है। स्मिथ ने कहा कि सेमीफाइनल में ज्यादा समय नहीं है जिससे ओपनर को ठीक होने के लिए पर्याप्त ब्रेक नहीं मिलेगा। स्मिथ ने कहा, “मुझे लगता है कि वह संघर्ष करे रहे हैं। हमने जो आज रात देखा उससे लग रहा था कि वह अच्छे से चल नहीं पा रहे हैं। मैच के बीच में समय कम है तो उन्हें ठीक होने के लिए कम समय मिलेगा। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो ये काम कर सकते हैं।”

जहां तक शॉर्ट (Matthew Short) के विकल्प की बात है तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पास जैक प्रेसर मैक्गर्क है। वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ उनके खराब प्रदर्शन से ये सवाल है कि क्या वह एक बड़े मैच के लिए तैयार हैं या नहीं। उनके अलावा टीम के पास ऑलराउंडर एरॉन हार्डी हैं। ट्रेवलिंग रिजर्व कूपर कोनोली भी एक विकल्प हैं।

Tag: #nextindiatimes #Australia #ChampionsTrophy

RELATED ARTICLE

close button