24.6 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

भारत को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, अब पाकिस्तान पर टिकी उम्मीदें

Print Friendly, PDF & Email

शारजाह। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने रविवार को ग्रुप ए के मैच में भारत (India) को नौ रन से हराकर महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की नाबाद 54 रन की पारी भी भारत (India) को करो या मरो के मुकाबले में जीत नहीं दिला सकी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने ग्रुप चरण में लगातार चौथी जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य

दूसरी ओर भारत (India) के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना सोमवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए के अंतिम मैच के परिणाम पर निर्भर करेगी। अगर पाकिस्तान (Pakistan) यह मैच जीत जाता है तो भारत ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Pakistan) ने भारत को 152 रन का लक्ष्य दिया।

शेफाली वर्मा ने 13 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन की आक्रामक लेकिन छोटी पारी खेलकर भारत (India) को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वह एश्ले गार्डनर का शिकार बन गईं। इसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना ने 13 रन की साझेदारी की। भारत 20 ओवर में 142/9 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोलिनक्स और सदरलैंड ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने निर्धारित 20 ओवर में 151/8 का स्कोर बनाया।

हालांकि टीम इंडिया (India) अभी भी अंतिम-4 में जा सकती है। भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो अब उसे दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान (Pakistan) की टीम न्यूजीलैंड को मात दे दे। ऐसे स्थिति में भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड, तीनों के चार-चार अंक हो जाएगे और टीम इंडिया नेट रन रेट के मामले में आगे निकल कर सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।

Tag: #nextindiatimes #India #Australia #Pakistan

RELATED ARTICLE

close button