19.5 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

Audi Q7 Signature Edition हुई लांच, जानिए कितने दमदार हैं इसके फीचर्स

ऑटो डेस्‍क। भारतीय बाजार (Indian market) में कम कीमत वाली कारों के साथ ही प्रीमियम और महंगी कारों की भी काफी मांग रहती है। जिसे देखते हुए यूरोप की प्रमुख वाहन निर्माता ऑडी की ओर से क्‍यू7 एसयूवी (SUV) के स्‍पेशल एडिशन को भारत में लॉन्‍च (Audi Q7 Signature Edition Launch) कर दिया गया है। इस एडिशन में किस तरह की खासियतों को दिया गया है। चलिए बताते हैं आपको।

यह भी पढ़ें-सस्ती हो गई Harley Davidson की बाइक, खूबियां देख तुरंत खरीद लेंगे आप

Audi Q7 Signature Edition में निर्माता की ओर से कई नए फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें ऑडी के लोगो को एलईडी लाइट्स के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें डायनैमिक व्‍हील हम कैप, मेटेलिक की कवर, स्‍टेलनेस स्‍टील पेडल कवर, गाड़ी में बेहतरीन अनुभव के लिए एस्प्रेसो मोबाइल कॉफी सिस्टम, ऑडी यूनिवर्सल ट्रैफिक रिकॉर्डर के साथ ऑडी डैशकैम, 20 इंच अलॉय व्‍हील्‍स पर खास पेंट डिजाइन जैसे नए फीचर्स को दिया गया है।

क्‍यू7 के सिग्‍नेचर एडिशन (Audi Q7 Signature Edition) में कई और फीचर्स को भी दिया जा रहा है। जिसमें सात ड्राइविंग मोड्स, एयर सस्‍पेंशन, 19 स्‍पीकर के साथ Bang & Olufsen का ऑडियो सिस्‍टम, वायरलैस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, फोर जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, आठ एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्‍टम, ईएसपी जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

एसयूवी में तीन लीटर वी6 इंजन को दिया गया है। जिससे इसे 340 हॉर्स पावर 500 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ 48 V माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक को भी दिया गया है। इस इंजन से एसयूवी को 5.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। ऑडी की ओर से क्‍यू7 सिग्‍नेचर एडिशन (Audi Q7 Signature Edition) की एक्‍स शोरूम कीमत 99.81 लाख रुपये रखी है।

Tag: #nextindiatimes #automobile #AudiQ7SignatureEdition

RELATED ARTICLE

close button