36.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

कानपुर में SBI बैंक में लूट की कोशिश, आधे घंटे तक चला खून-खराबा

घाटमपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तारा स्थित एसबीआई बैंक (SBI bank) की शाखा में शनिवार सुबह एक असलहाधारी हमलवार लूट के इरादे से घुस गया। गार्ड ने रोका तो झड़प हो गई। वहीं आरोपित को पकड़ने पहुंचे बैंक मैनेजर (bank manager), कैशियर और गार्ड चाकू लगने से घायल हो गए। फिर भी तीनों ने आरोपित को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें-पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों का एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली

घायल मैनेजर (bank manager) और कैशियर को कानपुर (Kanpur) रेफर किया गया है। बैंक मैनेजर वीरेंद्र ने बताया कि रोज की तरह सुबह बैंक (SBI bank) खुली हुई थी। बैंक में उनके साथ कैशियर प्राणनाथ शुक्ला, एसोसिएट सपना कुमारी, सिक्युरिटी गार्ड सुनील कुमार मौजूद थे। इसी दौरान बैंक में एक युवक हाथ में तमंचा और चाकू लेकर घुसा। गार्ड ने तमंचा देखा तो उसे पकड़ लिया।

इस दौरान आरोपित युवक हाथपाई करने लगा। यह देखकर बैंक मैनेजर (bank manager) वीरेंद्र और कैशियर प्राणनाथ शुक्ला लुटेरे को दबोचने पहुंचे। लुटेरे ने चाकू से बैंक मैनेजर और कैशियर पर हमला बोल दिया। चाकू लगने से गार्ड, बैंक (SBI bank) मैनेजर और कैश अफसर घायल हो गए। तीनों ने लुटेरे को पकड़कर रस्सी से बांधने के बाद फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी।

जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सिक्योरिटी गार्ड को कानपुर (Kanpur) हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। बैंक (SBI bank) मैनेजर और कैश अफसर कानपुर (Kanpur) निजी अस्पताल गए है। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #SBIBank #Kanpur

RELATED ARTICLE

close button