डेस्क। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एंबुलेंस (ambulance) में पीछे पति जीवन के लिए जूझ रहा था और आगे की सीट पर उसकी पत्नी से निजी एंबुलेंस (ambulance) चालक और उसका साथी चलती गाड़ी (vehicle) में शर्मनाक हरकतें करते रहे। बस्ती में गाड़ी से उतार कर एंबुलेंस चालक और उसके साथी ने महिला से दुष्कर्म (rape) की भी कोशिश की।
यह भी पढ़ें-इटावा में एंबुलेंस से हो रही थी गांजा तस्करी, ऐसे धरे गए दो तस्कर
सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला बृहस्पतिवार शाम करीब 6.30 बजे एंबुलेंस (ambulance) से पति और 17 साल के भाई के साथ घर के लिए चल दी। लगभग बीस किलोमीटर चलने के बाद एंबुलेंस (ambulance) चालक ने एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोकी और महिला से कहा कि रात का मामला है, रास्ते में पुलिस गाड़ी (vehicle) चेक करती है। तुम आगे बैठ जाओ, तो पुलिस गाड़ी नहीं रुकवाएगी।
महिला (woman) के अनुसार पहले तो उसने मना कर दिया लेकिन उसके कई बार कहने पर मजबूरी में आगे की सीट पर गई। ड्राइवर (driver) ने उसके भाई को पीछे की सीट पर बैठा दिया। आरोप है कि कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर (driver) व उसके साथी ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिला (woman) के बार-बार मना करने के बावजूद भी वह नहीं मान रहे थे। इस पर वह शोर मचाने लगी, लेकिन गाड़ी का शीशा बंद होेने के कारण उसकी आवाज बाहर तक नहीं गई।

हालांकि उसकी चीख सुनकर पीछे की सीट पर बैठे भाई को कुछ गलत होने का अहसास हुआ तो उसने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। करीब डेढ़ सौ किमी तक एंबुलेंस (ambulance) चालक और उसके साथी महिला से शर्मनाक करते रहे। रात करीब 11.30 बजे बस्ती जिले के छावनी क्षेत्र में एंबुलेंस चालक ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद महिला (woman) के भाई को आगे की सीट पर बैठाकर अंदर लॉक कर दिया और महिला से बाहर दुष्कर्म की कोशिश करने लगे। असफल होने पर महिला के पति का ऑक्सीजन मास्क निकाल दिया और उसे गाड़ी से उतार कर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद महिला से मारपीट करते हुए उसके गहने, नकदी व मोबाइल लेकर और भाई को भी गाड़ी से उतार कर फरार हो गए।
Tag: #nextindiatimes #rape #ambulance #vehicle