27.4 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

संसद की सुरक्षा में सेंध की कोशिश नाकाम, फर्जी आधार कार्ड से कर रहे थे एंट्री

नई दिल्ली। संसद (Parliament) की सुरक्षा (security) में सेंध लगाने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। CISF ने फर्जी आधार कार्ड (Aadhar cards) के जरिए संसद (Parliament) में घुसने की कोशिश कर रहे तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपी गेट नंबर 3 से संसद भवन (Parliament) में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-शुरू होने वाली है NDA की बड़ी बैठक, मंत्रालयों के बंटवारे पर बनेगी सहमति

फिलहाल पुलिस (police) ने मोनिस, कासिम और शोएब नाम के तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों मजदूर हैं। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की कई गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना 4 जून को दोपहर 1:30 बजे संसद भवन (Parliament) के गेट नंबर 3 की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर संसद भवन (Parliament) परिसर में एमपी लाउंज के निर्माण कार्य के लिए रखे गए थे। वहीं गेट पर जब सुरक्षाकर्मियों ने इनके आधार कार्ड (Aadhar cards) देखे तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद जब आधार कार्ड (Aadhar cards) चेक किए गए तो पता चला कि ये फर्जी हैं। इसके बाद तीनों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और बाद में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना के बाद संसद भवन (Parliament) की सुरक्षा (security) की जिम्मेदारी सीआरपीएफ (CRPF) और दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है।

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में संसद भवन (Parliament) की दर्शक दीर्घा में दो लोग कूद गए थे। इस घटना के बाद संसद भवन (Parliament) की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। इस घटना को संसद की सुरक्षा (security) में बड़ी चूक माना गया था। ताजा घटना फर्जी आधार कार्ड (Aadhar cards) से जुड़ा है।

Tag: #nextindiatimes #Parliament #Aadharcards #CRPF

RELATED ARTICLE

close button