31 C
Lucknow
Sunday, May 19, 2024

संदेशखाली में पुलिस कैंप पर हमला, तीन संदिग्ध अरेस्ट, इलाके में भारी तनाव

Print Friendly, PDF & Email

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली (Sandeshkhali) इलाके में मंगलवार तड़के एक पुलिस शिविर (police camp) पर अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला किए जाने से एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-संदेशखाली केस में शाहजहां शेख का भाई आलमगीर भी हुआ गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि घायल पुलिस कांस्टेबल (police constable) की पहचान संदीप साहा के रूप में हुई है, जिसका शहर के एक अस्पताल (city hospital) में इलाज चल रहा है और उसकी हालत बहुत गंभीर है। उधर पश्चिम बंगाल के संदेशखाली (Sandeshkhali) में मंगलवार को एक पुलिस कैंप (police camp) पर हमले के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया।

अधिकारी ने कहा कि शिविर में मौजूद दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी पीटा गया। हालांकि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच (investigation) से पता चला है कि साहा का कुछ हफ्ते पहले इन तीनों के साथ झगड़ा हुआ था। यह हमले का कारण हो सकता है। हम गिरफ्तार हुए तीनों लोगों से बात कर रहे हैं। शिविर (police camp) में दो अन्य पुलिसकर्मी (police) भी ड्यूटी पर थे। हम उनसे भी बात कर रहे हैं।

स्थानीय पुलिस (police) ने बताया कि बदमाशों का एक समूह सोमवार देर रात संदेशखाली (Sandeshkhali) में शितुलिया इलाके में बाढ़ केंद्र पर स्थित एक अस्थायी पुलिस कैंप (police camp) में घुस गया। मंगलवार सुबह पुलिस ने हमले में शामिल तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #police #Sandeshkhali #attack

RELATED ARTICLE