सिद्धार्थनगर। Siddharthnagar जिले के बढ़नी में अन्नदाता पर कहर का मामला सामने आया है। खाद की किल्लत के बीच दढ़उल गांव में किसान के साथ बर्बरता की गयी है। खाद लेने की लाइन में लगे किसान जमुना को ग्राम सचिव शेषराम और बेटे ने सरेआम पीटा है ।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में दबंगों का कहर, दिव्यांग व उसके परिवार को बेरहमी से पीटा
दरअसल सिद्धार्थनगर जनपद के विकास खंड बढ़नी से सटे दढ़उल गांव में खाद वितरण के दौरान मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक ओर किसान कड़ाके की ठंड और खाद की किल्लत से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग रक्षक की जगह भक्षक बन रहे हैं।

ताज़ा मामले में दढ़उल गांव के सचिव शेषराम और उनके बेटे पर एक बेबस किसान के साथ बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। इस हमले में किसान लहूलुहान हो गया है, जिसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, धनौरा गांव निवासी किसान जमुना खाद लेने के लिए लाइन में लगा था। वितरण प्रक्रिया में हो रही अव्यवस्था और खाद की मांग को लेकर जब किसान ने आवाज उठाई, तो सचिव शेषराम आपा खो बैठे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सचिव और उनके बेटे ने मिलकर किसान को सरेआम पीटना शुरू कर दिया। सत्ता और पद के रसूख में चूर दबंगों ने किसान की एक न सुनी और उसे गंभीर स्थिति में छोड़ दिया। यह घटना न केवल एक प्रशासनिक अधिकारी की संवेदनहीनता को दर्शाती है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गहरा प्रश्नचिह्न लगाती है। इस घटना के बाद से क्षेत्र के किसानों में भारी गुस्सा है।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #Crime




