38 C
Lucknow
Monday, June 24, 2024

जल संकट पर आतिशी ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, जलशक्ति मंत्री से हुई मीटिंग

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में पानी की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। भीषण गर्मी के बीच लोग टैंकरों का इंतजार करते हैं जिसके बाद ही उन्हें साफ पानी (water) मिल पा रहा है। इस मुद्दे पर दिल्ली (Delhi) की आम आदमी पार्टी की सरकार कटघरे में है। लोकसभा में उसके गठबंधन की साथी कांग्रेस भी अब उसके समर्थन में नहीं खड़ी है।

यह भी पढ़ें-अब मंत्री आतिशी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने इस मामले में भेजा समन

इन सबके बीच आज दिल्ली (Delhi) के आप विधायक केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलने पहुंचे हैं। सभी AAP विधायक नए जलशक्ति मंत्री (Water Power Minister) को पानी की समस्या से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपेंगे। आम आदमी पार्टी के विधायक आज केंद्रीय जलशक्ति मंत्री (Water Power Minister) से मिलेंगे और उन्हें पानी की समस्या से अवगत कराएंगे। इसके अलावा आप विधायक इस मुद्दे पर जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से भी मुलाकात करेंगे।

आप विधायकों की मुलाकात (Water Power Minister) सीआर पाटिल के आवास पर होगी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मुलाकात के लिए कल ही रणनीति बनाई गई थी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार ने जल संकट को देखते हुए अब दिल्ली को 137 क्यूसेक पानी देने के लिए तैयार हो गया है। दिल्ली (Delhi) की जलमंत्री आतिशी (Atishi) ने बड़ा आरोप लगाते हुए आज कहा कि राजधानी में पाइपलाइन काटने की साजिश हो रही है। इसके बाबत आतिशी (Atishi) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा है।

आतिशी (Atishi) ने दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में लिखा कि यह पत्र मैं दिल्ली (Delhi) की मुख्य पेयजल पाइपलाइनों की सुरक्षा के लिए लिख रही हूं। चूंकि ये पाइपलाइनें अब दिल्ली की जीवन रेखा बन चुकी हैं, इसलिए अगले 15 दिनों के लिए इनकी गश्त और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात करने का अनुरोध करती हूं। इस समय, अगर कोई उपद्रवी या गलत नियत रखने वाला व्यक्ति इन पेयजल (drinking water) पाइपलाइनों से छेड़छाड़ करता है, तो यह दिल्ली में पहले से ही गंभीर जल संकट को और खराब कर देगा।

Tag: #nextindiatimes #Atishi #Delhi

RELATED ARTICLE