25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

हिरासत में लिए गए आतिशी और सौरभ भारद्वाज, ईडी ऑफिस का रास्ता बंद

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आबकारी नीति मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आज शुक्रवार को आईटीओ (ITO) पर प्रदर्शन का आवाह्न किया है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) और आतिशी (Atishi) को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर BJP ने कसा तंज, कहा- जैसा करोगे वैसा भरोगे

हालांकि उससे पहले सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट के सामने कहेंगे कि अरविंद केजरीवाल को अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए और उन्हें अपना आधिकारिक काम भी करने की अनुमति दी जानी चाहिए। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के परिवार को नजरबंद कर दिया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी पर AAP नेता गोपाल राय ने कहा, मैं यहां उनके परिवार से मिलने आया हूं, लेकिन उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है।

आपको बता दें दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि आप कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से आइटीओ के लिए मार्च कर रहे हैं। आप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर आइटीओ (ITO) चौक जाम कर दिया है।

आईटीओ (ITO) पर दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों को यहां से चले जाने की अपील की है। पुलिस ने कहा कि नहीं तो हमें बल प्रयोग करना पड़ेगा। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारी बार-बार यह कह रहे हैं कि यहां पर धारा 144 लागू है इसलिए तुरंत यहां से चल जाएं, यहां पर लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है। दिल्ली के DDU मार्ग (DDU road) पर पुलिस का पुख्ता बंदोबस्त किया हुआ है। यहां पर पैरामिल्ट्री फोर्स की 6 कम्पनी और तकरीबन 500 से ज्यादा दिल्ली पुलिस स्टाफ को तैनात किया गया है। प्रोटेस्ट करने पर पुलिस द्वारा तुरंत हिरासत में लिया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #ED #ITO #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button