भुवनेश्वर। प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय धाविका दुती चंद (Duti Chand) शुक्रवार सुबह मधुपटना में एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचीं। घटना उस समय सामने आई जब दुती चंद (athlete) ने मधुपटना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। दुती ने बताया कि जब वह अपने दोस्त के साथ ओएमपी चौक से भुवनेश्वर (Bhubaneswar) लौट रहे थे, तब एक ट्रेलर ट्रक (truck) ने उनकी कार को टक्कर मारी।
यह भी पढ़ें-डी गुकेश बने शतरंज के नए वर्ल्ड चैंपियन, शुभकामनाओं की लगी झड़ी
दुती (Duti Chand) ने आरोप लगाया कि ट्रक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और इस दौरान उनकी कार से टकरा गया। दुती चंद (Duti Chand) ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रेलर के चालक ने उनके और उनके ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने ट्रक (truck) को जब्त कर लिया है और चालक कृष्णा बैथा को हिरासत में लिया है।
दरअसल कटक जिले के ओएमपी चौक के पास एथलीट दुती चंद (Duti Chand) की कार हादसे का शिकार हो गई। दुती चंद की कार को ट्रख ने टक्कर मार दी। हादसे में एथलीट (athlete) सुरक्षित हैं। हालांकि उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक दुती चांद अपनी दोस्त के साथ कार से जाजपुर से भुवनेश्वर (Bhubaneswar) लौट रही थीं।

ओएमपी चौक के पास ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था तब दुती ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। ट्रक चालक ने कठजोड़ी पुल से पहले ट्रक के सामने कार रोकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक (truck) को जब्त करके चालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मामले की जांच जारी है। दुती चंद (Duti Chand) सुरक्षित हैं जबकि उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
Tag: #nextindiatimes #DutiChand #athlete