नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज 99वीं जयंती है। उनकी जयंती को देश सुशासन दिवस के तौर पर मनाता है। आज भाजपा ने भी इस दिन को यादगार बनाने की तैयारी की है। इस बीच PM मोदी, अमित शाह और नड्डा ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि दी है।
यह भी पढ़ें-ईसा मसीह या कुछ और…जानें 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस डे?
प्रधानमंत्री (PM ) नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। PM के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), भाजपा अध्यक्ष नेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर और अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर PM मोदी ने कहा,-“पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी (Atal Bihari Vajpayee) को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन। वे जीवन पर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं। अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी।
Tag: #nextindiatimes #PM #modi #AtalBihariVajpayee