मुंबई। आज सुबह से सोशल मीडिया (social media) पर केवल एक हसीना की बात हो रही है और वो है देश के शीर्ष रईसों में शुमार कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) की, जिन्होंने अपनी क्लोज फ्रेंड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को Violet Lamborghini Huracan Evo Spyder गिफ्ट की है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। फिलहाल सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर जान्हवी (Janhvi Kapoor) को करोड़ों की कार गिफ्ट करने वाली अनन्या बिड़ला कौन हैं। चलिए आपको बताते है इनके बारे में।
यह भी पढ़ें-सनी देओल की तरह जब ‘जाट’ बने थे संजय दत्त, फ्लॉप हो गई थी करोड़ों की फिल्म
अनन्या बिड़ला (Ananya Birla), आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। बता दें कि अनन्या न केवल देश के एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन की बेटी हैं, बल्कि वह खुद भी बिजनेस वुमेन के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। वह एक टैलेंटेड सिंगर भी हैं। अनन्या की उम्र 30 साल है और वह अरबों की मालकिन हैं। उन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में स्वतंत्र माइक्रोफिन (Microfin) शुरू किया था और आज सभी के लिए एक मिसाल बनी हुई हैं।

अगर बिजनेस फील्ड को छोड़ दिया जाए तो अनन्या (Ananya Birla) ने संगीत की दुनिया में भी नाम कमाया है,ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और मैनजमेंट में स्नातक करने वाली ने अनन्या बिड़ला ने 11 साल की उम्र से संतूर बजाना प्रारंभ किया था। 2016 में उन्होंने “लिविन’ द लाइफ” एलबम के साथ संगीत क्षेत्र में कदम रखा। उनके कई गाने जैसे “मीन्ट टू बी”, “होल्ड ऑन”, “सर्कल्स” और “डे गोज़ बाय” ने लोकप्रियता हासिल की। वह पहली भारतीय कलाकार हैं जिनके अंग्रेजी गाने को भारत में ‘प्लेटिनम प्रमाण’ मिला है।

अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) कई बड़े बिजनेस की मालकिन हैं और अपनी काबलियत के दम पर अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। रिपोर्टस के मुताबिक, अनन्या बिड़ला की नेटवर्थ तकरीबन 13 बिलियन डॉलर बताई जाती है। अनन्या ने मात्र 17 साल की उम्र में ‘स्वतंत्र माइक्रोफिन’ की स्थापना की, जो ग्रामीण भारत में महिलाओं को छोटे स्तर पर वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है।
Tag: #nextindiatimes #AnanyaBirla #JanhviKapoor