16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी, शी जिनपिंग ने दी बधाई

Print Friendly, PDF & Email

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) पीपुल्स पार्टी (PPP) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) को पाकिस्तान का 14वां राष्ट्रपति चुना गया। वो दूसरी बार देश का सर्वोच्च पद संभालने जा रहे हैं। राष्ट्रपति चुने जाने पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर शहबाज शरीफ को दी बधाई

पाकिस्तान (Pakistan) की दिवंगत पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के विधुर आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) को शनिवार को दूसरी बार देश का राष्ट्रपति चुना गया। जरदारी (Asif Ali Zardari) पर भ्रष्टाचार और अपहरण की बेतुकी साजिशों और ढेर सारे आभूषणों पर रिश्वत लेने सहित कई अन्य आरोप लगे। हालांकि इन सभी के बावजूद वह अपने दूसरे कार्यकाल में एक बड़े पैमाने पर औपचारिक पद संभालेंगे।

नव-शपथ ग्रहण करने वाले राष्ट्रीय और प्रांतीय सांसदों और सीनेटरों ने धांधली के दावों के कारण 8 फरवरी के चुनावों (elections) के बाद हुए गठबंधन समझौते की शर्तों के तहत उन्हें वोट दिया। समझौते के तहत जरदारी (Asif Ali Zardari) राष्ट्रपति घोषित किए गए जबकि ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी ने शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को देश का प्रधानमंत्री का पद सौंपा गया, जिन्होंने सोमवार को आधिकारिक शपथ ली।

बधाई देते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने कहा, पाकिस्तान (Pakistan) और चीन की दोस्ती लोहे की तरह मजबूत है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में बदलती वैश्विक परिस्थिति के बीच दोनों देश के संबंध और महत्वपूर्ण बन चुके हैं। शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने आगे कहा, “चीन और पाकिस्तान (Pakistan) अच्छे पड़ोसी, अच्छे दोस्त, अच्छे साझेदार और अच्छे भाई हैं, उन्होंने कहा कि दोनों देशों की मजबूत दोस्ती इतिहास की पसंद है।”

Tag: #nextindiatimes #Pakistan #AsifAliZardari #XiJinping

RELATED ARTICLE

close button