33.5 C
Lucknow
Saturday, September 27, 2025

Asia Cup: पाकिस्तान के वो खिलाड़ी, जिनसे फाइनल में इंडिया को रहना होगा सतर्क

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसमें फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर टीम इंडिया ‘ऑपरेशन व्हाइट बॉल’ में पाकिस्तान को धूल चटाएगी। भारत ने Asia Cup 2025 में पाकिस्तान को अब तक दो बार पटखनी दी है।

यह भी पढ़ें-कौन हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नई रन मशीन प्रतिका रावल?

14 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के विरुद्ध 7 विकेट से मैच जीता था, जबकि 21 सितंबर को उसने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक के साथ खिताब अपने नाम करना चाहेगी। उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनसे टीम इंडिया को फाइनल मैच में सतर्क रहना होगा।

इस सलामी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में अर्धशतक जमाया था। फरहान अब तक 6 मुकाबलों में 26.67 की औसत के साथ 160 रन बना चुके हैं, जिसमें 8 छक्के और 9 चौके शामिल हैं। भारत के खिलाफ 17 और 15 रन की पारी खेलने वाले फखर इस टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में 27 की औसत के साथ 135 रन अपने खाते में जोड़ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 17 बाउंड्री लगाई हैं।

भले ही यह तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 में एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सका, लेकिन उन्होंने 14 सितंबर को टीम इंडिया के विरुद्ध नाबाद 33 रन की पारी जरूर खेली। 5 फुट 11 इंच लंबे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारत के विरुद्ध सुपर-4 मुकाबले में 26 रन देकर 2 शिकार किए थे। सईम अयूब ने इस टूर्नामेंट में गेंद से चमक बिखेरी है। सईम को भारत के खिलाफ खाता नहीं खोल सके, लेकिन उन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

Tag: #nextindiatimes #AsiaCup2025 #INDvsPAK

RELATED ARTICLE

close button