स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2025 का आगाज होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है। मंगलवार को ग्रुप बी का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत का लक्ष्य लेकर उतरेंगी।
यह भी पढ़ें-Asia Cup 2025 के लिए अहम हैं ये 4 खिलाड़ी, एक से तो कांपता है पाकिस्तान
इस बार यह टूर्नामेंट में टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मुकाबले से Asia Cup 2025 की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अफगानिस्तान का पलड़ा हॉन्ग कॉन्ग पर भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक पांच टी20 मुकाबले खेले गए हैं। अफगानिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं जबकि हॉन्ग कॉन्ग ने सिर्फ दो मैच अपने नाम किए हैं।

ऐसे में यासिम मुर्तजा के नेतृत्व वाली हॉन्ग कॉन्ग टीम का नजर राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड में सुधार पर होगी। राशिद खान की अगुवाई वाली अफगान टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। हाल ही में खत्म हुई त्रिकोणीय सीरीज में टीम का प्रदर्शन दमदार रहा था। अफगानिस्तान के लिए ओपनिंग रहमनुल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल करेंगे। दोनों से मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी। गुरबाज हालिया सीरीज में लय से बाहर रहे थे, लेकिन इस मैच में वापसी करना चाहेंगे। वहीं, मिडल ऑर्डर में इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत और डार्विश रसूली खेलते नजर आएंगे।
Asia Cup 2025 में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा। एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान और हॉन्ग के बीच होने वाला मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी।
Tag: #nextindiatimes #AsiaCup2025 #AFGvsHK