एंटरटेनमेंट डेस्क। कलर्स टीवी और जिओ हॉटस्टार पर कल बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज हुआ। घर में अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) ने पहली कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर घर में कदम रखा। उनकी एंट्री को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं और अब टीवी पर अपनी सीधी-साधी इमेज के लिए फेमस अशनूर के टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो में लॉक हो गई हैं।
यह भी पढ़ें-सिंगर-राइटर से लेकर यूट्यूबर तक, यहां जानें Bigg Boss 19 के दमदार कंटेस्टेंट्स को
Ashnoor Kaur टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने 5 साल की उम्र में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था और ‘झांसी की रानी’ में काम किया था। इसके बाद वह ‘साथ निभाना साथिया’, ‘पटियाला बेब्स’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘देवों के देव महादेव’ समेत कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। वह लगभग 16 सालों से टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

इंस्टाग्राम पर उनके 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपना एक मेकअप ब्रांड भी लॉन्च किया है। Ashnoor Kaur इस उम्र में ही करोड़ों की मालकिन हैं। वह संजू और मनमर्जिया जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने मुंबई में अपना आलीशान घर खरीदा है। आज उनके पास अपना घर, गाड़ी और पैसा सब कुछ है। काम के साथ-साथ इस अभिनेत्री ने अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दिया और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। भोली-भाली और मासूम सी दिखने वाली अशनूर को बिग बॉस के घर में देखना मजेदार होगा।
Tag: #nextindiatimes #AshnoorKaur #BiggBoss19