17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

खतरे में असदुद्दीन की सांसदी, ‘जय फलस्तीन’ मामले में राष्ट्रपति से हुई शिकायत

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर सांसदी जाने का खतरा मंडरा रहा है। लोकसभा सदस्य के रूप में मंगलवार को शपथ ग्रहण के दौरान ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे लगाने वाले हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की सदस्यता रद्द करने की शिकायत राष्ट्रपति (President) से हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के वकील ने राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू से ओवैसी की शिकायत की है।

यह भी पढ़ें-शपथ लेने के बाद ओवैसी ने लगाया जय फलस्तीन का नारा, मचा बवाल

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने मंगलवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनके पिता और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता हरि शंकर जैन ने यह शिकायत दर्ज कराई है। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन एक्स पर लिखा, ‘शंकर जैन ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के खिलाफ संविधान के अनुच्छेद 102 और 103 के तहत राष्ट्रपति (President) के समक्ष शिकायत दायर की है, जिसमें उन्हें संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है।’

बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद एक युद्ध प्रभावित पश्चिम एशियाई क्षेत्र के पक्ष में नारे लगाए, जिसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया और सभापति ने इसे रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया।

हैदराबाद से पांचवीं बार सदस्य निर्वाचित हुए ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उर्दू में शपथ ली। शपथ लेने से पहले उन्होंने दुआ पढ़ी। अपनी शपथ के बाद उन्होंने मुस्लिमों के लिए AIMIM का नारा बुलंद करने के अलावा अपने राज्य तेलंगाना, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के पक्ष में नारा लगाया। ओवैसी ने पश्चिम एशिया के उस क्षेत्र के पक्ष में नारा लगाया जो वर्तमान में युद्ध का सामना कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के केंद्रबिंदु में है। उनकी शपथ के बाद सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई, जिससे सदन में हंगामा शुरू हो गया।

Tag: #nextindiatimes #AsaduddinOwaisi #AIMIM

RELATED ARTICLE

close button