39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

कांग्रेस में शामिल होते ही पप्पू यादव को भरी महफिल में लगी फटकार

डेस्क। पूर्व सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए और अपनी जन अधिकार पार्टी (JAP) का विलय कर दिया। दिल्ली में कांग्रेस (Congress) के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश (Mohan Prakash) और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने पार्टी में उनका स्वागत किया। हालांकि कांग्रेस (Congress) में शामिल होते ही उन्हें मुंह की खानी पड़ गई और अब वो इस पर सफाई देते घूम रहे हैं।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से सिद्धू ने बनाई दूरी, करेंगे IPL में कमेंट्री

दरअसल कांग्रेस (Congress) में शामिल होने के दौरान कार्यक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश (Mohan Prakash) नाराज दिखाई दिए। दरअसल, जब कांग्रेस (Congress) नेता पप्पू यादव (Pappu Yadav) को पार्टी ज्वाइन करवा रहे थे तो उसी समय पप्पू यादव (Pappu Yadav) के उत्साहित समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उनके समर्थक ‘पप्पू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे।

ऐसा होता देख मोहन प्रकाश (Mohan Prakash) नाराज हो गए और उन्होंने भरी महफिल में मंच से पप्पू यादव (Pappu Yadav) के समर्थकों को फटकार लगा दी। साथ ही उन्होंने पप्पू यादव (Pappu Yadav) से कहा, ‘पप्पू जी ये सब यहां नहीं चलता है।’ जिसके बाद पप्पू यादव ने कहा, ‘वो उनके समर्थक नहीं हैं बल्कि कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता ही हैं।’ वे बार बार इस बात को रिपीट करते रहे, लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने उनकी बात का नोटिस नहीं लिया। उसके बाद नारेबाजी भी रूक गयी।

बता दें कि साल 2015 में पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने जन अधिकार पार्टी (JAP) की स्थापना की थी और उसके बाद के लोकसभा व विधानसभा का चुनाव भी लड़े। लेकिन अपनी बनाई पार्टी से इन क्षेत्रों में से उन्हें कहीं भी सफलता नहीं मिली। यही कारण है कि उनकी जिस पार्टी का कांग्रेस (Congress) में विलय हुआ है, उसके विधायक-सांसद तो दूर, उससे सीधे जुड़े मुखिया-सरपंच तक नहीं है। हालांकि, पप्पू यादव के साथ समर्थकों का एक हुजूम जरूर होता है।

Tag: #nextindiatimes #PappuYadav #JAP #cingress

RELATED ARTICLE

close button